दुर्ग/कर्नाटक में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर बड़ती सरगर्मी को देखते हुए भाजपा के नेताओं द्वारा किए गए बातो पर अपना आक्रोश जताते शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी पर नाराजगी जताई साथ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा आपको बता दे की दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने दुर्ग सीएसपी कार्यालय पहुंच महामहिम राष्ट्रपति के नाम अपना ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर शहर विधायक अरुण वोरा ने बताया कि कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अपनी ओछी राजनीति का परिचय देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़के और उनके परिवार पर जानलेवा हमले के जाने की शंका जताई,,उन्होंने ज्ञापन में भाजपा विधायक और महासचिव मदन दिलावर ने मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए ‘मृत्यु’ की कामना की और कहा कांग्रेस अध्यक्ष 80 वर्ष के है, भगवान उन्हें कभी भी दूर ले जा सकते हैं। अब भाजपा नेता श्री अर्जुन, उनकी पत्नी और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे हैं। जिसके तहत अपराधी के खिलाफ अपराध की प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की इस संबंध में शहर विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी