भिलाई। अखिल भारतीय उड़िया समाज प्रदेश अध्यक्ष जेएम तांडी ने बताया कि दुर्ग जिला अध्यक्ष शंकर निहाल ने अपने कार्य व अन्य व्यवस्था के कारण समाज अपने पद से इस्तीफा है। इस दौरान जिले की सभी कार्यकारणी जिसमें, शहर, व समस्त मंडल खुर्सीपार की भी कार्यकारणी विधिवत भंग किया जाता हैं।
आगामी नव वर्ष में नई कार्यकारणी की घोषणा किया जाएगा। इसमें सदस्यता अभियान के माध्यम नए सदस्यों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।इसके अलावा समाज में हो रहे गतिविधियों की जानकारी समाज के हर घर घर तक पहुंच सके, जैसे कि शराब की पाबंदी, शिक्षा पर जोर, युवाओं को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित, पढ़े लिखे बेरोजगार युवा युवती को रोजगार के नए अवसर प्रदान की योजना। युवक युवती परिचय सम्मेलन के माध्यम से सामूहिक विवाह, कुछ बड़े अस्ताल में ओपीडी निःशुल्क जैसे कई अहम लाभकारी योजनाओ की जानकारी समाज के घर घर तक पहुंचेगा। ऐसे ऊर्जावान नए कार्यकारणी की जल्द विधिवत घोषणा की जाएगा।
