
दुर्ग। नवयुग दुर्गात्सव समिति पुलगांव एवं समस्त वार्डवासियों के तत्वावधान में चार दिवसीय लोक महोत्सव का आयोजन आगामी 10 जनवरी से 13 जनवरी तक श्री राम-जानकी मंदिर, पुलगांव में किया जाएगा। यह आयोजन पिछले 17 वर्षों से लगातार समिति द्वारा किया जा रहा है।
आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति और सभ्यता को विशेष रूप से केंद्र में रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। विशेष आकर्षण के रूप में विवेक छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम के अंतर्गत भरथरी की प्रस्तुति रखी गई है, जिसे प्रसिद्ध गायिका हेमलता पटेल प्रस्तुत करेंगी।
महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद अश्विनी निषाद (पुलगांव) करेंगे। वहीं सभापति श्याम शर्मा सहित अन्य विशिष्ट अतिथि भी समारोह में शामिल होंगे।
समिति के सदस्यों ने दुर्ग शहरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस लोक महोत्सव को सफल बनाएं और छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति का आनंद लें। आयोजन में लक्ष्मीकांत दुबे एवं मोतीलाल साहू (पूर्व पार्षद, पुलगांव) की भी महत्वपूर्ण भूमिका
