दुर्ग। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के डोंगरगढ़ क्षेत्र अप लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे मंडल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रायपुर मंडल में 11 एवं नागपुर मंडल में संचालित होने वाली 10 गाड़ियां रद्द रहेगी।
अप अतिरिक्त लूप लाइन के निर्माण से संबंधित प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 27 दिसंबर को किया जाएगा।इस कार्य के कारण गाड़ी संख्या 68705 दुर्ग से गोंदिया जाने वाली मेमू 27 दिसंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68743 गोंदिया नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू गोंदिया से 27 दिसंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68744 सुभाष चंद्र बोस इतवारी गोंदिया मेमू 27 दिसंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68742 गोंदिया दुर्ग मेमू 27 दिसंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू 27 दिसंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68711 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू डोंगरगढ़ से 28 दिसंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68713 गोंदिया नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू गोंदिया से 28 दिसंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68710 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू डोंगरगढ़ से 29 दिसंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68729 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू रायपुर से 27 दिसंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68730 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू डोंगरगढ़ से 28 दिसंबर को रद्द रहेगी। गोंदिया झाड़सुगड़ा मेमू गोंदिया से 26 दिसंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू झारसुगुड़ा से 27 दिसंबर को रद्द रहेगी। रायपुर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर 27 दिसंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 58206 सुभाष चंद्र बोस इतवारी रायपुर पैसेंजर इतवारी से 28 दिसंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68721 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू रायपुर से 27 दिसंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68724 गोंदिया रायपुर मेमू गोंदिया से 28 दिसंबर को रद्द रहेगी।