दुर्ग। पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलगांव चौक में आज सुबह करीब 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

मृतिका की पहचान उत्तरा हरमुख (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। वह कोल्हापुरी की निवासी थी और केपीएस स्कूल में स्टाफ के रूप में झाड़ू-पोछा का काम करती थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।
