दुर्ग। 5 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किये पत्नी के साथ पति ने अन्य युवक के साथ शक करते हुए पिटाई कर दी। इससे पीड़िता को चोटे आई। पीड़िता की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता देवकी ठाकुर ने रवि ठाकुर निवासी कुंदरा पारा पोटिया चौक के साथ 5 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था ।दोनों पति-पत्नी एक साथ रह रहे थे।कुछ दिन पूर्व से उसका पति रवि ठाकुर उसके चरित्र पर शंका करते हुए मारपीट करते रहता था।22 दिसंबर की रात को भी वह अपने घर में थी, उसी समय उसका पति रवि ठाकुर शराब पीकर आया और कहा कि तुम दूसरे लड़के से बात करती हो। यह कहते हुए उसने गाली गलौज की। जब पत्नी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के से मारपीट की।