दुर्ग। नशे के विरुद्ध दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चिट्टा बेचने वाले तस्कर गिरोह के सप्लाई चैन को ध्वस्त करते हुए पूर्व के मामले में तीन आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। सभी आरोपीगण संगठित होकर नशा बिक्री का कार्य करते थे। पुलिस अब तक इस मामले में 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
जिले में हो रहे नशे के कारोबार के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मोहन नगर थाना अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी एक दूसरे से संपर्क में रहकर योजनाबद्ध तरीके से संगठित होकर नशा कर रहे थे। आरोपीगण अवैध रूप से चिट्टा हेरोइन लाकर खरीदी बिक्री करते थे। सभी आपस में व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क में थे वहीं नशे के लेनदेन की रकम सुविधा अनुसार नगद व ऑनलाइन के माध्यम से आदान-प्रदान कर रहे थे। इस मामले में विवेचना क्रम में मोहन नगर पुलिस ने तीन आरोपियों को भिलाई क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चार नग मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी घनश्याम कौशिक 38 वर्ष निवासी खुर्सीपार, रोशन साव निवासी खुर्सीपार तथा मोहम्मद सरफराज खान निवासी कैंप एक वैशाली नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस प्रकरण में अन्य जो भी आरोपीगण की संलिप्तता पाई जाएगी उसे भी गिरफ्तार करेगी।