दुर्ग// कल सुबह दुर्ग के ग्राम अरसनारा स्थित श्याम कुंवर पेट्रोल पंप में एक कार क्रमांक सीजी 04 एचसी 7478 में सवार एक युवक कार में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा, कार में पेट्रोल डालने के बाद भाग गया, पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उसकी सूचना मालिक को दी तब सीसीटीवी चेक किया गया, पंप संचालक ने सीसीटीवी फुटेज के साथ पाटन थाना में शिकायत दर्ज की वही पुलिस भी कार और कार चालक के तलाश में जुटी गई है,, वही इस पूरे वाक्य का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा,