अटल जी आधुनिक भारत के शिल्पकार, अंत्योदय के साधक थे – सुरेंद्र कौशिक, ललित चंद्राकर


दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारत रत्न, छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता एवं राजनीति के अजातशत्रु स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत अटल स्मृति दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने की। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास प्राधिकरण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में मंचासीन पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू, जिला उपाध्यक्ष मनोज सोनी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, जिला मंत्री गिरेश साहू, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, राजू जंघेल सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सम्मेलन में अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और विचारों पर वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग को आत्मसात करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति में विकास और सुशासन के प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश जिस विकास यात्रा पर अग्रसर है, उसकी नींव अटल जी के सुशासन मंत्र में निहित है, जिसे डबल इंजन की सरकारों ने अंत्योदय की नीति के रूप में आगे बढ़ाया। उन्होंने छत्तीसगढ़ निर्माण में अटल जी की ऐतिहासिक भूमिका को याद करते हुए कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ वासियों से किया गया वादा पूरा कर राजनीतिक प्रतिबद्धता का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।


कौशिक ने कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए समर्पित रहा। उनके प्रयासों से जनजातीय कार्य मंत्रालय की स्थापना हुई। उन्होंने नक्सलवाद के विरुद्ध वर्तमान सरकार के सशक्त प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प से नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में निर्णायक सफलता मिल रही है।


विधायक ललित चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक महान नेता ही नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र की सांस्कृतिक और राजनीतिक मर्यादाओं के प्रतीक थे। उनकी जन्म शताब्दी भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने गठबंधन की राजनीति को भी स्थिरता, संवेदनशीलता और राष्ट्रहित के साथ सफलतापूर्वक चलाकर दिखाया।


ललित चंद्राकर ने अटल जी की कवि प्रतिभा और पारिवारिक साहित्यिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण के माध्यम से अटल जी ने भारत की सामरिक शक्ति को वैश्विक मंच पर स्थापित किया। उन्होंने आह्वान किया कि अटल जी के विचारों और आदर्शों को जीवन में अपनाकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।


पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू ने सुशासन विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में जिला सह कार्यालय मंत्री राहुल पंडित, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *