दुर्ग।स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय धनोरा में 4 नवंबर को महिला प्रकोष्ठ समिति द्वारा ग्रोइंग ग्रेसफुली ए टॉक ऑन फिजिकल एंड मेंटल हेल्थ फॉर गर्ल्स विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर मानसी गुलाटी (एमएमबीएस, डीएनबी [ऑब्स/जीएनवाई]), डॉक्टर ऋचा अग्रवाल (एमडी पीडियाट्रिक्स [चिल्ड्रन स्प, एसोसिएट प्रोफेसर एआईएमएमसी]), और डॉ सविता सिंग (साइकोलॉजिस्ट एंड करियर काउंसलर) ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए ए खान ने की और महिला स्वास्थ्य के महत्व पर बल दिया। महिला प्रकोष्ठ समिति की संयोजक श्रीमती कल्पना पांडेय शुक्ला ने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, और मनोवैज्ञानिक प्रभावों पर चर्चा की गई है। डॉ ऋचा अग्रवाल ने सर्वाइकल कैंसर और वैक्सीन के बारे में जानकारी दी। डॉ सविता सिंग ने महिलाओं पर होने वाले मनोवैज्ञानिक प्रभावों पर चर्चा की। इस अवसर पर डॉ हेमा कुलकर्णी, श्वेता साव, श्रीमती छाया साहू, श्रीमती शाहिस्ता, डॉ स्वाति तिवारी, और श्रीमती रितिका अवस्थी, अतिथि सिंह, दीपेश्वरी विशेष रूप से मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती छाया साहू ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ हेम कुलकर्णी ने किया।
