दुर्ग। मामूली बात पर आरोपी ने युवती के साथ जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की, इससे प्रार्थिया को चोटे आई। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया तमन्ना अंसारी बी आईटी में एमबीए कर कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रही है। 5 नवंबर की रात 11:30 बजे वह अपनी सहेली हंस रामटेके के साथ दोस्त विकास राजपूत के घर के पास गया नगर गई हुई थी जो प्रार्थिया के बारे में उसकी बड़ी बहन नगमा अंसारी के पास गलत बात किया था। इस बात को लेकर वह बातचीत करने गई हुई थी। आरोपी विकास राजपूत ने पीड़िता तमन्ना अंसारी के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर बाल खींचा और हाथ मुक्के से मारपीट किया। इससे तमन्ना को चोटे आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।