दुर्ग. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पुलगांव थाना, KPS और महावीर जैन स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, पुलिस जवान और शिक्षक शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता और अखंडता का संदेश देना था।
दौड़ के बाद सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

इस मौके पर एसपी सुखनंदन राठौर और थाना प्रभारी अमित अंदानी के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पुलिस विभाग ने कहा कि युवाओं को सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में एकता और अनुशासन बनाए रखना चाहिए।
