दुर्ग। भरे मार्केट में बटन वाला धारदार चाकू लेकर खड़े आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि एक आरोपी बटन दार चाकू लेकर होटल न्यू इंडिया इंदिरा मार्केट के पास खड़ा हुआ है।मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी डेकरी माली पिता उर्धव माली निवासी ग्राम सालपगुड़ा जिला कोरापुट उड़ीसा को पकड़ा। उसके पास से एक चाकू जब्त किया गया है।