दुर्ग। दि बुद्धिष्ट प्रचारक विंग छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे देहदान एवं अंगदान दानों में सर्वश्रेष्ठ दान मुहिम से प्रभावित होकर 28 अक्टूबर को धमतरी शारदा नगर निवासी साधना मेश्राम और स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अम्बेडकर चौक निवासी निर्मला रामटेके दोनों मुंहबोली बहनें है,इन्होंने परिवार की सहमति से मरणोपरांत देहदान तथा नेत्रदान की घोषणा करते हुए देहदान की वसीयत
दि बुद्धिष्ट प्रचारक विंग की संस्थापक शंकर नगर दुर्ग निवासी सविता बौद्ध संकल्पी के माध्यम से रायपुर एनाटॉमी विभाग में संतोष शर्मा को सौंपी । मरणोपरांत इनके पार्थिव शरीर को रायपुर एनाटॉमी के सुपुर्द किया जाएगा।