दुर्ग के तमेर पारा स्थित स्वयंभू हनुमान जी के दरबार में 20 से 28 नवंबर तक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह

दुर्ग। सच्चिदानंद भगवान श्री कृष्ण की कृपा से तमेर पारा स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री किल्ला मंदिर प्रांगण में 20 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन शबरी मानस मंडली, तमेर पारा, दुर्ग द्वारा किया गया है। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक कथा का आयोजन होगा।

कथावाचक के रूप में चित्रकूट धाम से पधार रहे परमश्रद्धेय श्री भरतबिहारी बाजपेयी जी महाराज भागवत कथा के दिव्य प्रसंगों का वर्णन करेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत 20 नवंबर को कलश यात्रा और गोकर्ण कथा से होगी। सप्ताह भर चलने वाली कथा में ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, कृष्ण जन्मोत्सव, महारास, रुक्मणी विवाह, सुदामा चरित्र और गीता प्रवचन सहित विभिन्न दिव्य प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा। अंतिम दिन हवन, तुलसी वर्षा और पूर्णाहुति का आयोजन होगा।
आयोजकों ने बताया कि जो श्रद्धालु अपने पूर्वजों की स्मृति या पारिवारिक मंगलकामना हेतु भागवत परायण पाठ (पोथी) कराना चाहते हैं, वे संपर्क कर सकते हैं।
शबरी मानस मंडली एवं तमेर पारा के समस्त श्रद्धालुओं ने क्षेत्रवासियों से सपरिवार उपस्थित होकर कथा का लाभ लेने की अपील की है।
