दुर्ग।
पूज्य युवा सिंधी समाज की ओर से गुरुवार को सिंधु भवन में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत समाज की विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवा सदस्य शामिल हुए। बैठक का माहौल ऊर्जा और उत्साह से भरा रहा — सभी युवाओं ने समाज की एकता, संस्कृति और सम्मान को नई दिशा देने का संकल्प लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। समाज के पांच प्रमुखों और दो प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
नव-नियुक्त प्रमुख:
रवि केवलतानी, मुकेश केशवानी, मुकेश माखीजा, मनीष मंघनानी और सागर अठवानी।
प्रभारी पद:
वरुण केवलतानी को महामंत्री प्रभारी तथा रौनक जुमनानी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इन नामों की घोषणा होते ही हॉल तालियों की गूंज और “जय झूलेलाल” के नारों से गूंज उठा। उपस्थित युवाओं ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में पूज्य युवा सिंधी समाज समाज की एकता, मर्यादा और संस्कृति की रक्षा के लिए विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और जनजागरण कार्यक्रम आयोजित करेगा।
युवाओं ने संकल्प लिया कि वे मिलकर समाज के गौरव और सम्मान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
— पूज्य युवा सिंधी समाज, दुर्ग जय झूलेलाल 🙏