फर्जी वर्दी, असली वारदात — पुलिस बनकर घर से की लाखों की चोरी!

दुर्ग। पुलिस वाला बताकर दो आरोपियों ने घर के भीतर ड्रग्स गांजा होने की बात कहते हुए घर की तलाशी ली। इसके बाद घर में रखें सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर आरोपी फरार हो गए। जब पीड़िता को इस बात का एहसास हुआ कि वे लोग नकली पुलिस थे, तब उसने उतई थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305 ए, 332 के तहत अपराध कच कर जांच में लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया टामिन बंजारे उतई निवासी है और वह 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। 4 नवंबर की दोपहर लगभग 12:45 बजे दो लोग सिविल ड्रेस में उसके घर आए और बोले कि हम लोग पुलिस वाले हैं। तुम लोग ड्रग्स गांजा बेचते हो, तुम्हारे खिलाफ पाटन थाना में बहुत शिकायत है। यह कहकर उन लोगों ने घर की तलाशी लेना प्रारंभ किया इसके बाद आरोपी घर की अलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, पायल, बिछिया एवं कान का झुमका की चोरी कर अपने साथ लेकर चले गए। पीड़िता ने बताया कि दोपहर 12:45 से 1:15 बजे के भीतर वह घर में अपने दादा-दादी, चाची, मां व भाई के साथ थी। तभी दो व्यक्ति स्कूटी से आए, उन लोगों ने स्कूटी को रोड में ही खड़ा कर दिया और पैदल टामिन बंजारे के घर आए। इसके बाद उन लोगों ने कहा कि हम लोग पुलिस वाले हैं तुम लोग ड्रग्स गांजा बेचने का काम करते हो, पाटन थाने में तुम लोगों के खिलाफ बहुत शिकायत आ रही है। हमें सूचना मिली है कि तुम लोगों ने घर के भीतर गांजा छुपा कर रखे हो। जब प्रार्थिया ने मना किया तब आरोपी उसे डराने धमकाने लगे और कहा कि तुम्हारे घर की चेकिंग करना पड़ेगा। इसके बाद वे दोनों सभी लोगों को घर से बाहर निकालने लगे और अपने मोबाइल से घर की वीडियो बनाने लगे। इसके बाद दोनों आरोपी सामने के कमरे व पूजा घर में जाकर सामानों को चेक किया, फिर पीछे कमरे में जाकर जहां पर टामिन के चाचा चाहती रहते थे वहां जाकर चेक किया। वहां पर रखी अलमारी की चाबी मांगने लगे, जब घर वालों ने इसका विरोध किया तो आरोपी डराते हुए कहने लगे कि महिला पुलिस को बुलाते हैं वह तुम लोगों की पिटाई करेगी, तभी तुम लोगों को बात समझ में आएगी। इससे परिवार के अन्य लोग डर कर घर से बाहर निकल गए थे। घर के अंदर कमरे में रखी अलमारी की चाबी भी दे दिए। इनमें से एक व्यक्ति मेहरून रंग का शर्ट तथा काले रंग का जींस सिर में टोपी लगाए हुआ था, उसका चेहरा लंबा गोल हल्का दाढ़ी मूछ थी जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष थी।वहीं दूसरा व्यक्ति नीले रंग का शर्ट तथा टोपी पहना हुआ था जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष की और हल्की-हल्की दाढ़ी थी। दोनों आरोपी कुछ देर घर की चेकिंग करने के बाद वहां से चले गए।जाने के बाद जब घर वालों ने सामान चेक किया तो अलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल,बिछिया, कान का झुमका सहित अन्य सामान गायब थे। दोनों अज्ञात व्यक्ति जेवरात की चोरी कर चले गए थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *