प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सरदार पटेल के कार्यों को आगे बढ़कर समृद्ध और विकसित भारत का निर्माण कर रहे हैं – अनिल फिरोजिया

उज्जैन । उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया के नेतृत्व में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च पदयात्रा 21 नवंबर को निकाली जाएगी । इसकी जानकारी स्थानीय होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को सैकड़ों रियासतों से जोड़कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत की नींव रखी उन्होंने देश के तिरंगे को बुलंद किया और आजादी के बाद अखंड भारत के निर्माता बने सरदार पटेल किसान के बेटे थे, जिन्होंने जूनागढ़ और हैदराबाद जैसी रियासतों को जोड़कर एकता की मिसाल कायम की युवाओं को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में ‘150 संकल्प यात्राएँ’ निकाली जा रही हैं, जो सरदार पटेल के एक भारत, एक संविधान’ के विचार को आगे बढ़ा रहीं हैं सांसद ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सरदार पटेल ने इस देश की एकता की नींव रखी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी उसी एकता को आत्मनिर्भरता के साथ नए भारत की शक्ति बना रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत विकास भी करता है और गौरव भी बढ़ाता है। यह पद यात्रा हमारे महान देशभक्तों और राष्ट्र निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल जी के एकता, अखंडता और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को समर्पित रही। सांसद अनिल फिरोजिया ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में पदयात्रा 21 नवंबर को समय प्रातः 9:00 बजे शहीद पार्क से प्रारंभ होकर चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट, मालीपुरा होते हुए फव्वारा चौक पर सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संपन्न होगी । इसी के साथ 25 नवम्बर को नागदा में दोप 12 बजे यूनिटी मार्च पदयात्रा निकाली जाएगी ।
सांसद अनिल फिरोजिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवा खेल मंत्रालय के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएं आयोजित कर रहा है इस पहला का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है । वार्ता में में नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा, कार्यक्रम के प्रभारी उमेश सेंगर, सह प्रभारी जितेन्द्र कृपलानी, अशोक कैथवास उपस्थित थे ।

आशिफ खान उज्जैनी, मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *