दुर्ग। शहर के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार बोरसी कॉलोनी दुर्ग निवासी शंकर भट्टाचार्य का सौवां शनिवारियो साहित्य अड्डा पूर्ण होने पर गौरांवित बंगीय साहित्य संस्था द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर शंकर भट्टाचार्य को शाल, श्रीफल, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि कवि शंकर भट्टाचार्य कई दशकों से कविताएं लिखते आ रहे हैं। हिंदी मासिक पत्रिका नव उदय में उनकी कविताएं लगातार प्रकाशित होती रहती है और वे कई शहरों में अपनी कविताओं का पाठ कर चुके हैं।।