दुर्ग। रवि शंकर स्टेडियम जा रही फुटबॉल की खिलाड़ी छेड़छाड़ का शिकार हो गई। युवती की शिकायत के बाद पदमनाभपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 74,78, 351(3)126(2) के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय युवती सुराना कॉलेज में पढ़ाई कर रही है और वह फुटबॉल की नेशनल खिलाड़ी है। वह तीन नवंबर को रविशंकर स्टेडियम जा रही थी तभी आरोपी ने चौपाटी के पास उसका रास्ता रोककर जबरदस्ती साथ चलने की बात कही। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया छात्रा ने खुद को छुड़ाकर पास की दुकान में जाकर शरण ली और अपने पिता को इस घटना की जानकारी दी। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुणाल परिहार पिछले कई महीनो से छात्रा को परेशान कर रहा था और बार-बार मिलने का दबाव बनाता था। पुलिस ने कुणाल परिहार को गिरफ्तार कर लिया है।