दुर्ग।पुरानी रंजिश को लेकर कैटरिंग का काम करने वाले प्रार्थी के साथ आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद दोनों ने धारदार वस्तु से प्रार्थी पर वार कर दिया। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296,3(5) 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जय सिक्का अपने घर के पास सूर्या पैलेस के सामने कैलाश नगर मे 12 सितंबर की रात को खड़ा हुआ था इसी दौरान आरोपी दीपक बघेल एवं संपत बेसरा आए और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज देने लगे जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो दोनों ने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखें किसी धारदार वस्तु से प्रार्थी पर वार कर दिया इससे प्रार्थी को चोटे आई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले थे।