दुर्ग। जोमेटो में डिलीवरी का काम करने वाले प्रार्थी को रोक कर आरोपियों ने नशे का सामान मांगा, जब प्रार्थी ने कहा कि उसके पास नशे से संबंधित कोई सामान नहीं है तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर धारदार चाकू से वार किया इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 309(6), 317 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि करहीडीह इंदिरा नगर वृद्धा आश्रम के पास चौकी जेवरा निवासी विल्सन लकड़ा नेहरू नगर जोन जोमेटो में डिलीवरी बांय का काम करता है। वह नेहरू नगर की ओर जा रहा था इसी दौरान तीन अज्ञात आरोपी उसके पास आए और कहां की कोई नशे का समान है क्या जब प्रार्थी ने मना किया तो आरोपियों ने उस पर चाकू से वार कर दिया था वहीं प्रार्थी का पर्स और मोबाइल भी लूट लिए थे।