फिल्म एक्ट्रेस जाहन्वी कपूर एवं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परम सुंदरी के लिए महाकाल से मांगा आशीर्वाद

उज्जैन । शनिवार शाम को बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा एवं अभिनेत्री सुश्री जान्हवी कपूर ने बाबा महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेन्टर द्वारा दोनों का स्वागत व सत्कार किया। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा एवं अभिनेत्री जहान्वी कपूर ने अपनी आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली मूवी परम सुंदरी के लिए बाबा महाकाल से आशीर्वाद मांगा एवं फिल्म के सफल प्रदर्शन की प्रार्थना की। रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म (परम सुंदरी) एक भारतीय हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसका निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के तहत किया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
हालांकि फिल्म (परम सुंदरी) के रिलीज होने के पहले ही गीत भी रिलीज हो चुके हैं जिसमें (भीगी साड़ी एवं परदेसिया) मुख्य रूप से दो सीट सांग है, जिसमें प्रसिद्ध गायक श्रेया घोषाल एवं अदनान सामी के साथ ही प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने भी अपनी मधुर आवाज का प्रदर्शन किया है। पिछले दिनों इन दोनों गीत के रिलीज होने के बाद से ही लोगों के सोशल मीडिया एवं म्यूजिक एफएम रेडियो पर हिट हो चुकें हैं। पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब यह 29 अगस्त को रिलीज़ होगी। यह बात अलग है कि सोशल मीडिया पर फिल्म (परम सुंदरी) को पिछली मूवी (चेन्नई एक्सप्रेस) से अलग हटकर साउथ अंदाज में सुपर डुपर हिट बता रहे हैं।

रिपोर्ट – आशिफ खान उज्जैनी, उज्जैन (मध्यप्रदेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *