जबलपुर से लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कदम संस्थान ने पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा दी है। संस्था का मानना है कि हर खास अवसर को पौधारोपण से जोड़कर ही आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण दिया जा सकता है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को दुर्ग के सूर्यपथ और दुर्ग पब्लिक स्कूल में पौधे व बीज बांटे गए। बच्चों और शिक्षकों ने शपथ ली कि हर पौधे की देखभाल परिवार की तरह करेंगे।
संस्थान का संदेश साफ है—
“जन्मदिन हो या त्योहार, हर अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाइए। यही संकल्प प्रदेश को हरियाली और प्रदूषण-मुक्त भविष्य देगा।”
