राजनांदगांव के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, नई दिल्ली की शाखा द्वारा आदिवासी अमर शहीदों को पुष्पांजलि एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन परिषद के संयोजक नीलकंठ गढ़े ने किया।
इस अवसर पर वीर नारायण, भगवान बिरसा मुंडा और रामाधीन जैसे आदिवासी अमर शहीदों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और विभिन्न जिलों से आए स्वजातीय समाज के सदस्यों की उपस्थिति ने समारोह को भव्य बना दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद व मेयर मधुसूदन यादव शामिल हुए। अध्यक्षता नीलकंठ गढ़े ने की, जबकि विशेष अतिथि आत्माराम चंद्रवंशी (जिला संरक्षक, कंवर समाज) और एम.डी. ठाकुर (केंद्रीय गोंडवाना समाज, धमधागढ़) मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आकर्षण नगरी सिहावा की लोकनृत्य टोली और सुश्री ममता शिंदे एवं उनकी टीम की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं, जिनसे दर्शकों का मन मोह गया।
सम्मान समारोह में समाज सेवा और सांस्कृतिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें ग्राम साजा के पद्मश्री सम्मानित गुरुजी घनश्याम ठाकुर, पन्ना नेताम, खिलावन समाज के पदाधिकारी, ओम सत्यम शिक्षण समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर और सचिव दिलीप ठाकुर (जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य) शामिल रहे। दिलीप ठाकुर को समाज और जरूरतमंदों की सेवा में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इसके अलावा आर्किटेक्ट ज्ञानेश्वर ताम्रकार सहित कई समाजसेवी पदाधिकारियों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
