दुर्ग। अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर लोगों को चाकू दिखाकर दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उतई पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने से पहले उसका मुंडन कराकर बैंड बाजे के साथ गांव में उसका जुलूस निकाला। इसके बाद कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया है।
उतई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि ग्राम उमरपोटी निवासी आरोपी राजा पवार अपने साथियों के साथ मिलकर गांव में चाकू दिखाकर कई लोगों को डरा धमकाता था और अवैध वसूली करता था। उसने गांव में दहशत व्याप्त कर रखा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं उसके साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है जो हमेशा उसे साथ देता था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पांच धारदार चाकू जब्त किए हैं।
