दुर्ग। हैवानियत की हद पार कर शर्मशार कर देने वाला एक मामला सामने आया है जिसमे 41 वर्षीय आरोपी के द्वारा 4 नाबालिक बच्चो को मोबाइल खेलने देने एवं चॉकलेट खिलाने का लालच देकर उनके साथ अनाधिकृत कृत्य किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार की देर रात कई लोग शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे। पुलिस के मुताबिक दुर्ग गंजपारा निवासी आरोपी मासूम बच्चो को चाकलेट एवं मोबाइल का लालच देकर उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी उड़िया बस्ती के कुछ बच्चों के साथ घर में बुलाकर अप्राकृतिक कृत्य करता था। गुरुवार की शाम को एक बच्चा जब अपने घर काफी देर तक नहीं पहुंचा तो उसकी मां उसे ढूंढने निकली। इसी दौरान उड़िया बस्ती के ही दो बच्चे मिले। जब उनसे अपने बच्चों के बारे में पूछी तो उन्होंने कहा कि हो सकता है वह वह आरोपी के घर हो। इस पर बच्चे की मां ने उन बालको से कहा कि वह लोग हमेशा उसके घर में क्यों आते जाते हो। इस पर कुछ बच्चों ने बताया कि आरोपी खाने के लिए कुछ-कुछ देते रहता है लेकिन उसके बदले हम लोगों के साथ गलत हरकत करता है। इसी दौरान महिला का बच्चा भी वहां पहुंचा और बताया कि उसके साथ भी गलत हरकत की जाती है। जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। महिला एवं अन्य लोग गुरुवार की रात को दुर्ग कोतवाली थाना पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराया। शिकायत पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 377, 506 तथा पास्को एक्ट की धारा 4 , 6 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।