दुर्ग। बिना किसी कागजात के बस स्टैंड दुर्ग के रैन बसेरा में रखें 35 नग हेलमेट को पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस के मुताबिक हेलमेट की क्वालिटी भी निम्न स्तर की है। पुलिस ने मुन्ना कुमार के खिलाफ धारा 102 के तहत कार्रवाई करते हुए 35 नग हेलमेट जिसकी कीमत 10,500 रुपए आंकी गई है, साथ ही सभी हेल्मेट को जप्त किया गया है।