हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी नागपुर से पकड़ाया

दुर्ग। हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने नागपुर से पकड़ा है। आरोपी अमन निषाद को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल दाखिला किया गया है।
जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी खगेंद्र पठारे ने बताया कि प्रार्थिया का ग्राम सिल्ली सगनी थाना धमधा निवासी आरोपी अमन निषाद से पिछले तीन-चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण प्रार्थिया और आरोपी की आपस में बातचीत होते रहती थी। आरोपी अमन निषाद दो-तीन माह पूर्व किसी अन्य लड़की से विवाह कर लिया था। इस पर पीड़िता ने आरोपी अमन निषाद से बातचीत बंद कर दी थी। 24 दिसंबर को रात में आरोपी अमन निषाद ने प्रार्थिया को फोन करके बोला कि तुमसे आखरी बार मिलकर बातचीत करना है, घर के बाहर आओ। रात लगभग 12:30 बजे प्रार्थिया घर के बाहर गली में निकली तो अमन निषाद ने प्रार्थिया से कहा कि मेरे साथ शादी कर लो।जब प्रार्थिया ने मना किया तो आरोपी ने प्रार्थिया के गले को दबा दिया और कहा कि तू अगर मेरी नहीं हो सकती तो तुझे किसी और की भी नहीं होने दूंगा। यह कहकर प्रार्थिया को जान से मारने की कोशिश करते हुए अपने पास रखे ब्लेड से दो-तीन बार वार कर दिया। इससे प्रार्थिया के गले में चोटे आई और खून बहने लगा था। शोर शराबा होने पर आरोपी वहां से भाग निकला था। शिकायत के बाद जेवरा सिरसा चौकी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी नागपुर में छिपकर रह रहा है।इस पर पुलिस नागपुर महाराष्ट्र पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *