दुर्ग। शिवनाथ नदी के 22 वर्षों बाद लीज मुक्त होने की खुशी में आयोजित होने वाला शिवनाथ महोत्सव इस वर्ष अपने छठवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। नए वर्ष के पहले दिन होने वाला यह आयोजन दुर्ग जिलेवासियों के लिए आस्था, संस्कृति और मनोरंजन का बड़ा केंद्र बन चुका है।
आयोजक वरुण जोशी ने बताया कि इस बार महमरा एनीकेट के तट पर 51,000 दीपकों का भव्य दीपदान किया जाएगा, जिससे घाट की सुंदरता और अधिक निखरेगी। साथ ही बनारस और हरिद्वार की तर्ज पर 11 पंडितों द्वारा विशेष महाआरती होगी। मुक्तिधाम स्थित महादेव मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा, जहां उज्जैन की तर्ज पर शिव-शक्ति की विधिवत आराधना होगी।

आकर्षण के रूप में अघोरी बाबाओं द्वारा शिव तांडव नृत्य, बच्चों के लिए झूले और जंपिंग, संगीत प्रेमियों के लिए ऑर्केस्ट्रा, 360 डिग्री फ्री सेल्फी-वीडियो जोन, फ्लेक्स के माध्यम से 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन और महाआरती के बाद भव्य आतिशबाजी भी होगी।
यह आयोजन हर वर्ग के लिए खास है, जिसमें युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। शिवनाथ महोत्सव को मेला का रूप देने की तैयारी शुरू हो चुकी है। कार्यक्रम में सांसद, उपमुख्यमंत्री, विधायक, पूर्व विधायक और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजक ने कहा कि यह उत्सव पूरे जिले का है और हर साल और भव्य रूप ले रहा है।
