दुर्ग। सुनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 ए, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी हेमंत कुमार राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर गुंडरदेही में कार्यरत है। 21 दिसंबर की दोपहर को वह अपने पैतृक ग्राम खम्हार टोला दल्ली राजहरा गया हुआ था। उसकी पत्नी सोनम शाम को घर में ताला लगाकर अपने मायके धनोरा गई हुई थी। दूसरे दिन सुबह जब वापस आकर देखी तो सामने गेट एवं अंदर में गेट का ताला टूटा हुआ था। घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। आलमारी में रखे एक नग सोने का नेकलेस,तीन जोड़ी सोने के झुमके, तीन सोने की अंगूठी , दो नग सोने के बच्चे का लॉकेट, एक नग सोने का चैन, दो सोने का मंगलसूत्र, एक नग सोने का सिक्का, दो नग सोने का दाना, चांदी का सिक्का, चांदी का कमरबंद, पायल, बिछिया, पायजेब, कैनन कंपनी का कैमरा ,एटीएम कार्ड, घड़ी, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित 2,20,000 रुपए नगद की चोरी अज्ञात आरोपी ने कर लिया था।
इसी तरह पर प्रार्थी आशीष गुप्ता ने मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वह चिंतक प्रेस स्टेशन रोड दुर्ग में ब्यूरो चीफ के पद पर पदस्थ है। 21 दिसंबर को दैनिक चिंतक प्रेस कार्यालय रविवार होने के कारण बंद करके चले गए थे। 22 दिसंबर की सुबह 10 बजे कार्यालय में आए तो देखा खिड़की के ऊपर से चढ़कर कोई अज्ञात आरोपी ने अंदर प्रवेश करके दरवाजे का कांच तोड़कर कार्यालय में रखे सामानों को बिखरा दिखा दिया था। आरोपी ने कार्यालय में रखे बिजली के 15 बंडल कॉपर तार की चोरी कर लिया। दोनों ही मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।