दुर्ग। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग में सहायक लेखापाल के पद पर कार्यरत एक्टिवा चालक पीड़िता को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे पीड़िता को चोटे आई वहीं स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान आरोपी एवं उसके बेटे ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की।पीड़िता की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 184, 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया पूर्णिमा साहू 21 दिसंबर को अपनी एक्टिवा सीजी 24 एस 1468 से अपने मम्मी पापा के घर पद्मनाभपुर जा रही थी। इसी दौरान तिरंगा भवन के बगल गली में विपरीत दिशा से आ रही कर सीजी 07 बी ई 8797 के चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक तरीके से चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी रोड पर गिर गई एक्सीडेंट करने से पूर्णिमा के दोनों पैर हाथ में चोटे आई। जब आरोपी चालक से पीड़िता की कहा सुनी हुई तो आरोपी ने अपने बेटे को भी मौके पर बुला लिया और दोनों ने लड़ाई झगड़ा करते हुए धक्का मुक्की किये।