दुर्ग। विवाहित होते हुए भी स्वयं को अविवाहित बताकर पीड़िता के साथ धोखाधड़ी देकर विवाह करने वाले आरोपी को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने पूर्व हुए विवाह व तलाक, उम्र एवं नौकरी की जानकारी न देकर पीड़िता को गुमराह किया और छल पूर्वक उससे विवाह किया था। विवाह मध्यस्थ करने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उतई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि 22 दिसंबर को पीड़िता ने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी विजय कुमार पांडेय के द्वारा अपने पूर्व में हुए विवाह व तलाक की बात, उम्र एवं अपनी नौकरी के संबंध में जानकारी न देते हुए गुमराह कर छलपूर्वक उससे विवाह किया है। विवाह में मध्यस्थ करने वाले व्यक्ति विद्ववासनी शुक्ला के द्वारा उक्त बातों की जानकारी होने के बावजूद भी उसने पीड़िता को जानकारी न देते हुए विवाह संपन्न कराया था। प्रार्थिया के ससुराल में रहने के दौरान आरोपी के व्यवहार से शारीरिक एवं मानसिक रूप से वह प्रताड़ित होने लगी थी। आरोपी विजय कुमार पांडेय का कृत्य आवेदिका को गुमराह करते हुए छल पूर्वक धोखाधड़ी कर विवाह करना पाए जाने पर उसके विरुद्ध धारा 318 (4),85 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था।फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका पूर्व मे विवाह विच्छेद हो जाने से और विवाह नहीं हो पाने के कारण अपनी जानकारी को उसने छुपाते हुए विवाह किया था। आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।