दुर्ग। ग्राम सावनी (पाटन) के मूल निवासी एवं किसान परिवार से संबंध रखने वाले टिकेन्द्र कुमार यदु ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से पी-एच.डी. (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उनका शोध विषय “एकांत श्रीवास्तव के काव्य में लोकतत्व का अनुशीलन” रहा, जिसे उन्होंने डॉ. देशबन्धु तिवारी एवं डॉ. अभिनेष सुराना के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
विश्वविद्यालय में 23 दिसंबर 2025 को उनकी मौखिकी परीक्षा संपन्न हुई। वर्तमान में वे दुर्ग जिले में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस शैक्षणिक उपलब्धि पर शिक्षक नीरज शर्मा, नरोत्तम साहू, तरुण साहू, योगेश तारक, प्रणव, जीतेन्द्र, संग्राम सिंह निराला, दींसान यदु, श्रीमती ललेश्वरी साहू (मिनीमाता सम्मान), श्रीमती भौमिका यदु, श्रीमती रसना मुखर्जी सहित अन्य शोधार्थियों, परिजनों एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं