दुर्ग। बीएसएफ का फर्जी आई कार्ड बनाकर पुलिस लेकर वहां डिजायर में घूम रहे आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी के विरुद्ध धारा 204 319(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस ने बताया कि थाना मोहन नगर में सहायक उपनिरीक्षक झुमुक लाल ने बताया कि प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण पात्रे, आरक्षक तुषार सलामे एवं चालक नवीन यादव के साथ वह वाहन चेकिंग ड्यूटी ग्रीन चौक दुर्ग में कर रहा था। इस दौरान दो पहिया चार पहिया वाहन की चेकिंग की जा रही थी। सिंधिया नगर दुर्ग की ओर से एक चार पहिया वाहन कार डिजायर सीजी 07 सीआर 9095 के चालक को रोक कर वाहन चेक किया गया। वाहन चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सिमरनजीत सिंह निवासी सुंदर नगर मीरा कोर्ट एयरपोर्ट रोड थाना कंबोज जिला अमृतसर पंजाब एवं वर्तमान में सिंधिया नगर सेंगर हाउस दुर्ग में किराए के मकान में रहना बताया। उसने अपने आप को बीएसएफ में नौकरी करना बताया, वही बीएसएफ का फर्जी आई कार्ड उसके पास से मिला। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह गोल-गोल जवाब देने लगा। वाहन डिजायर सीजी 07 सी आर 9095 अमरजीत कौर के नाम से पंजीकृत थी, उस पर सामने भाग में अंग्रेजी में पुलिस लिखा हुआ था। वाहन चालक द्वारा लोक सेवक का प्रति रूपण कर अपना पहचान लोक सेवक के रूप में बताकर कुटरचित दस्तावेज का उपयोग करना पाया गया था।