दुर्ग। चर्च के पास मानव भवन के सामने चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग को पदमनाभपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वही इस मामले का मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर को चर्च के सामने चाकू बाजी की घटना हो गई। यशवर्धन राजपूत निवासी पटेल चौक खंडेलवाल कॉलोनी की संतरा बाड़ी के रहने वाले कुछ लड़कों के साथ मारपीट हुई थी। 8- 10 लड़कों ने मिलकर यशवर्धन के साथ मारपीट की थी। यह बात यशवर्धन ने अपने बड़े भाई केशव राजपूत को बताई थी। केशव राजपूत ने अपने भाई के साथ आरोपियों की सुलह कराने की बात को लेकर मिलने कहा। आरोपियों ने यशवर्धन को चर्च के सामने बुलाया। वहां पर विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने यशवर्धन राजपूत पर चाकू से वार करने का प्रयास किया। यह देखकर उसका बड़ा भाई केशव राजपूत छोटे भाई को बचाने सामने आ गया। आरोपियों ने उस पर चाकू से वार कर दिया था और हाथ मुक्के से मारपीट की थी। इस घटना में केशव के पैर, हाथ आदि में चोटे आई थी और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया था।