दुर्ग। सामान खरीद कर पैदल घर जा रहे अधेड़ व्यक्ति को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे अधेड़ को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी प्रिंस सकलेचा का स्वयं का हार्डवेयर का बिजनेस है। 17 दिसंबर की शाम को उसके चाचा दिनेश सकलेचा बैंक ऑफ़ बड़ौदा महाराजा चौक के पास थाना पद्मनाभपुर के सामने से सामान खरीद कर पैदल घर जा रहे थे। इसी दौरान जेल तिराहा से दुर्ग की ओर आ रही अज्ञात कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से कार को चलाते हुए दिनेश सकलेचा को टक्कर मार दी। इससे दिनेश के कमर, पैर सहित अन्य हिस्सों में चोटे आई और उन्हें इलाज के लिए शारदा अस्पताल स्वरूप टॉकीज के सामने ले जाकर भर्ती किया गया। इसके बाद हायर ट्रीटमेंट के लिए उन्हें शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी ले जाकर भर्ती कराया गया है।