दुर्ग। कैनाल रोड परशुराम चौक पावर हाउस जोन एक में खड़े अज्ञात ट्रक में शुक्रवार की शाम को अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन की एक दमकल टीम मौके पर पहुंची। कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक में लगे आग को काबू में किया वहीं आग को आसपास खड़ी गाड़ियों के पास पहुंचने से रोक लिया। इस कार्रवाई में दल प्रभारी प्रवीण बारा, अग्निशमन कर्मी नरोत्तम टंडन, राजू लाल ,योगेश्वर, शारदा प्रसाद, हीरामन ने अच्छी टीम बनाकर बड़ी घटना होने से रोक लिया। आग लगने का कारण अज्ञात है।
