दुर्ग। शुक्रवार दोपहर बस स्टैंड के आगे चर्च के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शिक्षा मंत्री के आवास सेवा सदन जाने वाले मार्ग पर चाकूबाजी हो गई। छोटे भाई को बचाने पहुंचे बड़े भाई पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया और हाथ-मुक्कों से बेरहमी से पीटा। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक यशवर्धन राजपूत, निवासी पटेल चौक खंडेलवाल कॉलोनी, की पूर्व में संतरा बाड़ी क्षेत्र के कुछ युवकों से मारपीट हुई थी। इसी विवाद को सुलझाने के बहाने 8–10 आरोपियों ने चर्च के सामने यशवर्धन और उसके बड़े भाई केशव राजपूत को बुलाया। बातचीत के दौरान मामला बिगड़ा और आरोपियों ने यशवर्धन पर चाकू से वार का प्रयास किया। भाई को बचाने आगे आए केशव पर चाकू से हमला कर दिया गया।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश तेज कर दी है। इलाके में वारदात से दहशत का माहौल है।
