दुर्ग। सुपेला थाना अंतर्गत ओल्ड नेहरू नगर में नकबजनी (चोरी) की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चुराए गये 2,00,000 रुपए, वोटर आईडी कार्ड व कंपनी के कागज जब्त किए गए हैं। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने सुपेला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 दिसंबर की शाम को वह कारखाने से घर के लिए निकला तो निकलते समय उसने अपना ब्रीफकेस जिसमें कंपनी का 2,00,000 रुपए नगद ,स्वयं का वोटर आईडी एवं कंपनी के कागजात रखे थे । उसे लेकर वह कंपनी से अपने घर के लिए निकला था ,इस बीच में कहीं रुक नहीं था। शाम 7:00 बजे अपने घर आया और घर के बाहर खड़े प्राइवेट गार्ड सन्नी साहू को अपने ऑफिस के ब्रीफकेस को ऊपर कमरे में अपनी पत्नी को देने के लिए कहा था। गार्ड द्वारा ब्रीफकेस चोरी कर ले जाने पर प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने सन्नी साहू निवासी वार्ड नंबर 18, आजाद चौक, थाना जामुल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया ।आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।