दुर्ग। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत दुर्ग तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने दिनांक 17 दिसंबर 2025 को जामुल स्थित शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला (संकुल–धौर) का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाला परिसर एवं शौचालयों में व्याप्त गंदगी पर तहसीलदार ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और तत्काल साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अध्यापन व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता तथा बच्चों को दी जा रही शिक्षा के स्तर की गहन समीक्षा की गई। तहसीलदार ने कक्षाओं में पहुंचकर छात्र–छात्राओं से सीधे संवाद किया और उनकी शैक्षणिक समझ का मूल्यांकन किया।
उन्होंने बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास पर विशेष ध्यान देने, नियमित साफ-सफाई, अनुशासित शिक्षण व्यवस्था तथा गुणवत्ता सुधार पर जोर दिया।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, वार्ड पार्षद, एसएमसी अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे।
