दुर्ग। कांग्रेस भवन का ताला तोड़कर सभागार में रखा हुआ इलेक्ट्रॉनिक माइक सेट की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर लिया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी आनंद कपूर ताम्रकार शहर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग का महामंत्री है ।उसने शिकायत दर्ज कराई कि राजीव भवन कांग्रेस सभागार शनिचरी बाजार गवली पारा में 16 दिसंबर की शाम को चौकीदार भवन के दोनों गेट में ताला लगाकर अपने घर चला गया था। दूसरे दिन 17 दिसंबर की सुबह 9:00 बजे जाकर देखा तो सभागार के अंदर दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। सभागार में रखा हुआ इलेक्ट्रॉनिक माइक सेट जिसकी कीमत 8000 रुपए है को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।