दुर्ग। शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर प्रार्थी के साथ मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है। भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि एनएसपीसीएल गेट के पास पान ठेले में खड़े होकर प्रार्थी गुटखा खरीद रहा था। इसी दौरान आरोपी एस विजय ,एस अजय एवं विश्वजीत आए और गाली गलौज करते हुए शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे थे। जब प्रार्थी ने पैसा देने से मना किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार व डंडा से हमला कर उसे घायल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी एस अजय निवासी एमआईजी हुडको, एस विजय सेक्टर 6 भिलाई, विश्वजीत सिंह सेक्टर 6 ए मार्केट भिलाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।