दुर्ग। भिलाई तीन- सोमनी मार्ग पर गुरुवार को भारी वाहन हाईवा ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर सवार तीन लोगों को जमकर टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल रायपुर भेजा गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। पुरानी भिलाई पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि भिलाई-3 से सोमनी जाने वाले मार्ग पर मेहंदी बाड़ी के समीप दोपहर 2:15 के लगभग बाइक सीजी 07 बीएल 9972 पर तीन लोग सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही हाईवा सीजी 04 एलएस 9146 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोड़ पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक चालक सुमित ढीमर 25 वर्ष निवासी फुंडा एवं बाइक में पीछे बैठी भूमिका बंजारे 25 वर्ष पिता अश्वनी बंजारे की मौत हो गई। उसकी सहेली सनोज सोनकर पिता हरिश्चंद्र 23 वर्ष को गंभीर चोट आई है। उसे रायपुर के एम्स अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार भूमिका और सनोज दोनों ही गनियारी के निवासी हैं और किसी काम से भिलाई तीन आए हुए थे। वापसी में वे सिरसा गेट से गनियारी जाने के लिए बाइक सवार से लिफ्ट लिया था। इस दौरान ही हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।