दुर्ग। आधार कार्ड से लाइव फोटो व बायोमेट्रिक लेकर प्रार्थी के नाम की सिम को बिना प्रार्थी के जानकारी के किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी दुकान मे बैठने वाले व्यक्ति के खिलाफ छावनी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 319 (2),42(3)(ई) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मोहम्मद नाजिम बीएम शाह अस्पताल के पास शास्त्री नगर कैंप एक भिलाई निवासी है और वह प्लास्टिक वेल्डिंग का काम करता है। 23 अगस्त की दोपहर को 2 बजे सिद्धिविनायक मोबाइल दुकान के व्यक्ति ने आधार कार्ड से लाइव फोटो बायोमेट्रिक लेकर उसके नाम की सिम को बिना जानकारी के किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर उसके साथ धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी ने बताया कि 23 अगस्त की दोपहर को वह सिम खरीदने के लिए बीएम शाह अस्पताल के सामने स्थित सिद्धिविनायक मोबाइल दुकान गया हुआ था जहां के व्यक्ति ने उसका आधार कार्ड लेकर कहा कि आधार कार्ड में फोटो पुराना है ठीक से नहीं दिख रहा है एवं सर्वर भी डाउन है।यह कहकर 6-7 बार लाइव फोटो एवं बायोमेट्रिक थंब लिया था। तीन-चार दिन तक वह यही बात कह कर घूमता रहा, जिसके बाद उसे एक सिम नंबर दिया गया था। बाद में साइबर पुलिस के माध्यम से प्रार्थी को जानकारी मिली कि उसके आधार कार्ड से दो अन्य सिम नंबर भी जारी हुए हैं जो प्रार्थी ने नहीं खरीदा था। सिद्धिविनायक मोबाइल दुकान के व्यक्ति द्वारा सर्वर डाउन है कहकर कपट पूर्वक बेईमानी करते हुए उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।