थाना कोतवाली क्षेत्र के कुछ लोगों को नशीली दवाई बिक्री करने के शक में पकड़कर बुधवार की रात को पूछताछ में लिया गया था। जानकारी के मुताबिक इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने 6 आरोपियों रूपेश मेश्राम, गोलू श्रीवास्तव, मोहम्मद जावेद खान, गुलाब भवते,मंगल सारथी, महादेव साहू को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले को लेकर वार्डवासियों ने कोतवाली थाना में संदेहियों को बुधवार की रात में पकड़ने के बाद रात भर थाने में रखने एवं उन पर बेवजह कार्रवाई करने की बात को लेकर थाना पहुंच कर आक्रोश व्यक्त किया। वार्ड वासियों एवं परिजनों ने इन लोगो को जबरन आरोपी बनाए जाने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया है। इस प्रकरण को लेकर गुरुवार की सुबह कोतवाली थाना में गहमा गहमी की स्थिति रही।

उल्लेखनीय कि आरोपियों द्वारा नशीली दवाइयां को बेचने के आरोप में बुधवार की रात को घर से उठाकर सभी को थाने लाया गया था। परिजनों को इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी गुरुवार की सुबह तक नहीं दी गई थी। रात भर परेशान परिजनों एवं वार्ड वासियों ने गुरुवार की सुबह थाने में हंगामा कर दिया था। परिजनों एवं मोहल्ले वासियों का कहना था कि जिन्हें पकड़ा है उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है जो उस क्षेत्र में बेधड़क नशे का कारोबार करते हैं उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
