दुर्ग। पान ठेला पर खड़े होकर गुटखा खरीद रहे प्रार्थी से शराब पीने के लिए आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। जब प्रार्थी ने पैसा देने से मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चाकू एवं डंडे से प्रार्थी की पिटाई कर दी। इससे प्रार्थी को चोटे आई।प्रार्थी की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 119, 296, 3(5),351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सूरज ठाकुर नगर निगम में ठेका सुपरवाइजर का काम करता है। 16 दिसंबर को वह अपनी स्कूटी से अपने दोस्त कमल कुमार नागेंद्र से मिलने बोरसी जा रहा था। एनएसपीसीएल गेट के पास पान ठेला में खड़े होकर वह गुटखा खरीद रहा था। उसी समय आरोपी एस अजय, एस विजय एवं विश्वजीत आए और गाली गलौज करते हुए कहा कि तेरे से दारु पीने के लिए पैसा मांग रहे है जल्दी से पैसा निकाल। जब प्रार्थी ने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने धारदार चाकू एवं डंडे से प्रार्थी पर हमला कर दिया ।इससे प्रार्थी के सिर, जांघ एवं शरीर के अन्य हिस्से में चोटे आई। जब प्रार्थी जान बचाकर वहां से भागा तो आरोपी उसे दौड़ाने लगे। उसने एनएसपीसीएल के गेट से कूद कर अपनी जान बचाई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सूरज को शासकीय अस्पताल सुपेला पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।