दुर्ग। ग्राम सुरडुंग थाना जामुल नाला के किनारे आम जगह पर जुआ खेल रहे आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा है। सात आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 91,500 रुपए तथा ताश पत्ती जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नाला के किनारे आम जगह पर कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे हैं।जानकारी मिलते ही जामुल थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। पुलिस ने आरोपी शेखर देवांगन निवासी ग्राम महामाया सुरडुंग, रामा बघेल निवासी कैलाश नगर, संतोष शुक्ला निवासी सुरडुंग,जितेंद्र साहनी इंदिरा नगर सुपेला,मुरली साहू जेवरा सिरसा, राजेश साहू हाउसिंग बोर्ड चरोदा तथा सत्यम साहू जामुल को गिरफ्तार किया है।