दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा रेंज स्तरीय दोष मुक्ति प्रकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में 270 से अधिक प्रकरणों की समीक्षा की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के द्वारा रेंज स्तरीय दोष मुक्ति प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा बैठक कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित की गई थी। जिसमें दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिलों के कुल 270 से अधिक प्रकरण की बारीकी से समीक्षा की गई है। बैठक में महिला एवं बाल अपराध पास्को एक्ट, हत्या एवं हत्या के प्रयास, एनडीपीएस तथा अन्य मामलों में दोष मुक्ति के कारणों पर गहन चर्चा की गई है। पुलिस महानिदेशक ने विवेचना की गुणवत्ता बढ़ाने ,अभियोजन के साथ त्वरित समन्वय स्थापित करने, दोष सिद्धि प्रतिशत में सुधार के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।