कॉलेज की पढ़ाई कर रही छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची अंजोरा चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।19 वर्षीय गौरी निषाद अंजोरा निवासी है और वह बी काम प्रीवियस की पढ़ाई गर्ल्स कॉलेज में कर रही थी। उसके पिता की पूर्व में मौत हो गई थी। वह अपनी मां के साथ रहती थी और उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी थी। गुरुवार की सुबह उसकी मां कंपनी में काम करने के लिए घर से चली गई थी। इस दौरान छात्रा गौरी निषाद 19 वर्ष घर में अकेली थी। शाम लगभग 4 से 6 के बीच उसने अपने घर के पंखे में चुनरी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शाम को लगभग 6:00 बजे जब उसकी मां काम पर से लौटी तो अंदर से दरवाजा बंद था। खटखटाने के बाद जब गौरी ने दरवाजा नहीं खोली तब उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पड़ोसी के घर की छत से चढ़कर देखा तो गौरी फांसी पर झूली हुई थी। पुलिस ने गौरी के लांक किए गए मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।